NEWS : समाजसेवा की दिशा में होतवानी परिवार की बड़ी पहल, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न, उदयपुर के डॉक्टरों ने दी सेवाएं, कई लोगों को मिला लाभ, पढ़े खबर
समाजसेवा की दिशा में होतवानी परिवार की बड़ी पहल

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी नगर में होतवानी परिवार द्वारा स्वर्गीय गंगादेवी एवं स्वर्गीय रायसिंहमल जी की पुण्य स्मृति पर गुरूवार को विशाल एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जो पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल, उदयपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
उक्त शिविर के दौरान हृदय, शुगर, बीपी, नेत्र, हड्डी, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा और त्वचा रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया और उचित परामर्श दिया। पंजीयन कराकर शिविर में पहुंचने वाले मरीजों को आवश्यक दवां का भी वितरण किया गया। इसके अलावा ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन सही कई जांच भी यहां की गई।
इस विशाल शिविर की खास बात यह है कि, यहां पहुंचने वाले मरीजों की आंखों की जांच के बाद जरूरतमंदों को चश्मे भी निःशुल्क वितरित किए। डॉक्टरों द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों की जांच के बाद गंभीर मामलों में रोगियों को आगे के उपचार के लिए पेसिफिक हॉस्पिटल रेफर किया।
उक्त शिविर का शुभारंभ स्थानीय व्यक्तियों और आयोजकों ने किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने इस निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। होतवानी परिवार की जनकल्याण और समाजसेवा की दिशा में यह एक बड़ी पहल है। जिसका कई जरूरतमंदों को लाभ भी मिला।