NEWS : मोनी अमावस्या पर रिंडा गांव में भव्य आयोजन, यहां हुई महाआरती, फिर प्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर

मोनी अमावस्या पर रिंडा गांव में भव्य आयोजन

NEWS : मोनी अमावस्या पर रिंडा गांव में भव्य आयोजन, यहां हुई महाआरती, फिर प्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर

दलौदा। समीपस्त गांव रिंडा में मोनी अमावस्या को लेकर श्री सांवलिया धाम राधा-कृष्ण मंदिर पर शाम 7 बजे के बाद महाआरती का आयोजन किया। जिसमें आसपास गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिसके बाद प्रसादी भी वितरित की गई। 

जानकारी के अनुसार, नगर में वर्षों पुराने सांवलिया धाम राधा कृष्ण मंदिर पर मोनी अमावस्या को महाआरती आयोजन किया। महाआरती के समय धार्मिक संगीत धुन पर सैकड़ों ठोल के साथ गांव के सरपंच श्यामदास बैरागी परिवार के द्वारा आरती उतारी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गांव के वरिष्ठ पंचगण और मंदिर समिति के सदस्यगण भी यहां मौजूद थे।