NEWS : श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के तहत नागदा में चला गया अभियान, 14 से 22 तक विशेष देख-भाल, नपा अध्यक्ष ने भी किया ये आग्रह, पढ़े खबर
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के तहत नागदा में चला गया अभियान,
मंदिर ,बाजार , सजाएँगे बड़े व्यवसायी, होटल ,रेस्टोरेंट,के संचालकों को राम मंदिर के प्रकात्मिक चित्र लगाने को आग्रह किया। आज नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नागदा को दुल्हन की तरह सजने की तैयारी है लाखो दीपो से जगमगायेगा।
14 से 22 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया है जिसमें मठ मंदिरों, बाजारो, पार्क, डिवाइडर, प्रतिमाओं की धुलाई ,की जाएगी। इस तरह आज वार्ड क्र 19 में स्वास्थ्य विभाग के सभापति ने जनभागीदारी से श्री राधाकृष्ण लक्षकार समाज मंदिर की सफाई कर अभियान मे अपना श्रमदान किया है। परिषद के सभी पार्षद साथियों द्वारा 22 जनवरी को अपने अपने वार्ड में दीपोत्सव मनाने का आवाह्न करेगे अपने वार्ड में झंडे लगाने के साथ ही घरों में झालर लगाने का आग्रह करेगे। रविवार को अध्य्क्ष गेहलोत ने इसकी रणनीति तैयार की गई ।
बड़े शॉपिंग मॉल काम्प्लेक्स , सोना ,चांदी, रेस्टोरेंट, होटल ,कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक, गिफ्ट्स , जेसे बड़े व्यापारियों से आग्रह किया है कि अपने प्रतिष्ठान में आकषर्ण विघुत साज सज्जा , दिप प्रज्जवल ,आतिशबाजी, व सुमधुर भजनों बजाकर प्रभु श्री राम जी की आरती कर इस पुनीत कार्य में धर्म लाभ लेवे इस कार्य हेतु अपने ग्राहक, अधीनस्थ कर्मचारियों को भी प्रेरित करे इस पुनीत दिन हेतु प्रतिष्ठा पर भगवा ध्वज व भगवा रंग के वस्त्र धारण करें। में नागदा नगरवासियों , व्यापारियों , सामाजिक , धार्मिक, संगठनों से अपील करती हूं कि 22 जनवरी को हम भव्य दीवाली मनाए हमारे घर आंगन में रगोली, आकर्षण विघुत सज्जा, रामधुन पर अपने आस पास के मंदिरों में भजन संध्या सुंदरकांड जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजन करने को आग्रह किया।