ANTIM YATRA : श्रीमती अरुणादेवी सिंहल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा रविवार सुबह

श्रीमती अरुणादेवी सिंहल का निधन

ANTIM YATRA : श्रीमती अरुणादेवी सिंहल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा रविवार सुबह

नीमच। हमारी भतीजी, बहू एवं स्व आत्माराम सिंहल की पुत्रवधू, प्रेमचंद, अशोक, कृष्णा, गजेंद्र, मनीष, दिनेश की भाभीजी, पवन मयंक की माताजी श्रीमती अरुणा देवी सिंहल (धर्मपत्नी- श्याम सुंदर जी सिंहल) का स्वर्गवास आज दिनांक- 15 फरवरी 2025 शनिवार को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 16 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 9 बजे निवास बिचला गोपाल मंदिर के पीछे से मुक्ति धाम छावनी ले जाएगी। 

शोकाकुल- मुरारीलाल, कैलाशचंद सिंहल एवं समस्त सिंहल परिवार नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।