SHOK SANDESH : श्रीमती चंद्रकांतादेवी मूंदड़ा का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना रविवार सुबह

श्रीमती चंद्रकांतादेवी मूंदड़ा का निधन

SHOK SANDESH : श्रीमती चंद्रकांतादेवी मूंदड़ा का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना रविवार सुबह

नीमच। मेरी धर्मपत्नी व रामविलास की भाभीजी, रामप्रकाश, ओमप्रकाश, शिवप्रकाश, स्व. जयप्रकाश, चंद्रप्रकाश की पूज्य माताजी, राजेंद्र की ताईजी श्रीमती चंद्रकांतादेवी मूंदड़ा का स्वर्गवास दिनांक- 14 फरवरी को हो गया। 

जिनका उठावना दिनांक- 16 फरवरी 2025, रविवार को सुबह 10 बजे, ओसवाल लोढ़ा साज तड़ पंचायत भवन, आचार्य श्री हुकुमचंद मार्ग जावद पर रखा गया है।

शोकाकुल- रामनिवास मूंदड़ा

फर्म- रामबक्ष जगन्नाथ मूंदड़ा जावद

नोट- हमारे परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने से उठावने के पश्चात शोक बैठक नहीं रहेगी।