BIG NEWS: नीमच की पुरानी नगर पालिका, और पिस्टल के साथ खड़ा जुनैद, इसे देनी थी नशे की डिलेवरी, पर पहले ही पहुंच गई कैंट पुलिस, आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
नीमच की पुरानी नगर पालिका
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में एएसपी नवल सिंह सिसौदिया एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में तथा केंट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में टीम को 120 ग्राम अवेध मादक पदार्थ स्मैक व एक पिस्टल व एक जिंदा कारतुस सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 9 अगस्त को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति नीले रंग की जींस व सफेद रंग की चौकड़ी शर्ट पहने हुआ है। जिसका नाम राजा उर्फ जुनैद पिता हनीफ हुसैन (22) निवासी पुरानी नगर पालिका वहीं ग्राउण्ड के पास खडा है। जिसके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक है, और किसी अन्य तस्कर को देने के लिए खडा है। उसके पास अवैध हथियार पिस्टल भी है। अगर तुरंत कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है।
जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से आरोपी राजा उर्फ जुनैद पिता हनीफ हुसैन (22) निवासी पुरानी नगर पालिका के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 120 ग्राम व एक पिस्टल व एक जिंदा कारतुस जप्त कर आरोपी को गोरफ्तार किया। फिर अप. क्र 423/23 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 25, 27 आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी. योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि मनोज यादव, प्रआर. राजेश शर्मा, आरक्षक लक्की शुक्ला, कुशलपाल, मन्नु जाट, गणेश मालेचा, चालक राजेश धाकड का विशेष सराहनीय योगदान रहा।