NEWS: स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनासा को मिली बड़ी सौगात, इतने बैड का शासकीय अस्पताल बनकर तैयार, जाने कब से होगी शुरुवात, पढ़े खबर

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनासा को मिली बड़ी सौगात

NEWS: स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनासा को मिली बड़ी सौगात, इतने बैड का शासकीय अस्पताल बनकर तैयार, जाने कब से होगी शुरुवात, पढ़े खबर

मनासा। तहसील को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली। पिछले पांच सालों में स्वास्थ्य को लेकर अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा स्वास्थ्य की सौगात मनासा नगर सहित क्षेत्र को 100 बेड वाले सिविल अस्पताल की दी।

जानकारी अनुसार आज की स्थिति में सिविल अस्पताल पूरा बनकर तैयार हो गया है। आदर्श आचार संहिता लगने से शुरू होने में विलंब हो गया। इसके बनने और प्रारम्भ होते ही मनासा तहसील को स्वास्थ का बहुत लाभ मिलेगा। विगत पांच वर्षों में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया। जैसे कि मनासा में 100 बिस्तर का अस्पताल, कई गाव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, जाँच के लिए पहले मरीजो को निजी अस्पताल या नीमच जाना पड़ता था लेकिन मनासा शासकीय चिकित्सालय में जांच की डायलेसिस मशीन, एनिलाइज़र मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन जैसी सुविधा मनासा में उपलब्ध हुई

कुछ समय में सिविल अस्पताल चालू किया जाएगा। जिससे मनासा नगर व आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र का भरपूर लाभ मिलेगा। देखा जाए तो नगर में बहुत बड़ी सौगात स्वास्थ्य में मिली है। जन स्वास्थ्य को लेकर सिविल अस्पताल में आवश्यकता अनुसार आधुनिकरण मशीन जांच हेतु डायलिसिस मशीन अस्पताल में चालू की गई।जिससे मरीजो को जांच के लिए बाहर ना जाना पड़े।