BIG NEWS: बीजेपी प्रत्याशी परिहार का अरनिया, काली कोटडी और रातड़िया सहित इन गावों में तूफानी जनसंपर्क, पुष्पाहार पहनाकर किया भव्य स्वागत, तो इन्होंने दिया आशीर्वाद, पढ़े खबर
बीजेपी प्रत्याशी परिहार का अरनिया
नीमच। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सब के प्रयास में विश्वास करती है। क्षेत्र की जनता ने तीन मर्तबा विधायक बनाकर भेजा तथा देश के सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति के रूप में डॉक्टर अब्दुल कलाम रामनाथ कोविंद द्रोपति मुर्मू को चुनने में उस मत का उपयोग किया। चौथी बार भाजपा ने उम्मीदवार बनाकर आपके बीच भेजा है, तथा विजय संकल्प 2023 की यात्रा में आपका दिया हुआ वोट रुपया आशीर्वाद फिर से भाजपा को जीत दिलाएगा तथा मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी।
भोपाल की चौपाल से करोड़ों रुपए लाकर फिर विकास करेंगे। पहले भी सब तरफ सड़कों का जाल बिछाया है। तथा जो काम शेष रह गए हैं, उन्हें भी प्राथमिकता के साथ करेंगे। उक्त बात विधानसभा क्षेत्र नीमच के भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने भाजपा भादवा माता मंडल के ग्राम बरखेड़ा हाडा चंपी, अरनिया, काली कोटडी, रातडिया, डासिया, सकरानी रयत, केनपुरिया, मेलकी मेवाड़, अड़ मालिया,रामपुरिया सहित बिसलवास सोनीगरा में जनसंपर्क के दौरान कहीं।
परिहार का कहना था कि, देश की आजादी के बाद से कांग्रेस ने राम मंदिर का मामला अटकाए रखा, हिंदुओं के धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन कर दिया तथा आगामी 22 जनवरी को उसका उद्घाटन होगा कांग्रेस के राहुल बाबा रोजाना ताना देते थे कि, भाजपा के लोग मंदिर नहीं बनाएंगे, चंदा भी खा जाएंगे तारीख भी नहीं बताएंगे। उनका कहना था कि, राम मंदिर भी बन चुका है, तारीख भी बता दी है। राहुल बाबा सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी दर्शन करने जरूर जाना चाहिए ताकि संतोष मिल कहें।
सांवलिया सेठ के दरबार में माथा टेकेगे वीरेंद्र सिंह-
ग्राम चंपी में युवा भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा भाजपा उम्मीदवार परिहार का स्वागत किया तथा साथ ही घोषणा भी की परिहार चौथी बार पुनः विजय होंगे, तो इस खुशी में वे राजस्थान के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में पैदल पहुंचकर माथा टेकेंगे।
इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी राकेश भारद्वाज, भादवामाता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, राकेश पप्पू जैन, नवल कृष्ण, शुभम शर्मा, प्यार सिंह चुंडावत, अरविंद जैसवाल, महेंद्र सिंह शक्तावत, महेश गुर्जर, गुड्डू जाट, किरण शर्मा, उमा सिसोदिया, राजेंद्र सिंह चौहान, पदम सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप चौहान, सतीश यादव, विनोद नायक, ईश्वर सिंह राठौड़ राजीव गरासिया मधु बापू बंटी यादव वासुदेव मेघवाल मनोहर सिंह सोलंकी तेज सिंह सिसोदिया प्रकाश नागदा परमानंद शर्मा दिलीप सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।