WOW ! डिजिटल जावद अभियान, अब बस स्टैंड सहित 30 स्कूलों को मिलेगी ये हाईटैक सुविधा, 500 मीटर में मिलेगा लाभ, शुरुवात जल्द ही, मंत्री सखलेचा की क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात, पढ़े खबर
डिजिटल जावद अभियान

नीमच। जावद के विधायक और एमएसएमई विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा और सुविधाओं में विस्तार के लिए जारी डिजिटल जावद अभियान के अंतर्गत जावद बस स्टैंड सहित 30 सरकारी स्कूलों में शीघ्र ही निःशुल्क वाईफाई सुविधाएं प्रारंभ होगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा अपने विधानसभा क्षेत्र जावद में तकनीकी शिक्षा और सुविधाओं के विस्तार के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं। इसी तारतम्य में डिजिटल जावद अभियान के प्रथम चरण में सखलेचा के निर्देश पर जावद बस स्टैंड और विधानसभा क्षेत्र के लगभग तीस शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में निःशुल्क वाईफाई सुविधा शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
इस सुविधा के लिए प्रथम चरण में चयनित विद्यालयों में जावद, सिंगोली, रतनगढ़, अठाना, सरवानिया महाराज, मोरवन, खोर, तारापुर, जाट, सुवाखेड़ा के साथ क्षेत्र के दूरदराज के कोज्या, ताल, कदवासा, उमर और थडोद सहित तीस शासकीय स्कूल शामिल है। सुविधा के लिए प्रबंध प्रक्रिया शुरू हो गई है और 500 मीटर क्षेत्र में सम्बद्ध स्थानों पर इसका लाभ मिलेगा।