NEWS : पिपलियामंडी को मिलेगी बड़ी सौगात, रेलवे फाटक 141 पर बनेगा अंडरपास, जल्द होगा भूमिपूजन, क्या डिप्टी CM करेंगे शिरकत, पढ़े खबर
पिपलियामंडी को मिलेगी बड़ी सौगात

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। नगरवासियों के लिए खुशखबरी है, लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे फाटक क्रमांक 141 पर अंडरपास निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है। शनिवार सुबह मिट्टी परीक्षण की मशीन के नगर पहुंचने के साथ ही इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हुआ। नगरवासियों ने मिट्टी प्रक्षिक्षण करने आये कर्मचारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा शीघ्र ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोरधन नाथ योगी, सभापति कमल गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक गुर्जर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। नगर में इस अंडरपास के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी।