संयुक्त उठावना: श्रीमती मोहनबाई रत्नावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, संयुक्त उठावना आज शाम को रामपुरा में

श्रीमती मोहनबाई रत्नावत का दुखद निधन

संयुक्त उठावना: श्रीमती मोहनबाई रत्नावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, संयुक्त उठावना आज शाम को रामपुरा में

रामपुरा। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, स्वर्गीय केसरीमल रत्नावत की पुत्रवधू, मांगीलाल रत्नावत के अनुज, स्वर्गीय कंवरलाल रत्नावत की धर्मपत्नी, स्व. शिवनारायण, स्व. रामचंद्रजी के भाभीजी, गोविंद, संतोष की पूज्य माताजी, प्रवीण, अंकित, राहुल की दादीजी, वैदिक, अर्चित, मिरल की परदादीजी, स्वर्गीय रामचंद्र  मंडवारिया की सुपुत्री, बलराम मंडवारिया की बहिन, जीतेन्द्र के भुवाजी श्रीमती मोहनबाई रत्नावत का आकस्मिक निधन दिनांक- 03.10.2025 शुक्रवार को हो गया है। 

जिनका संयुक्त उठावना दिनांक- 04.10.2025 शनिवार को दोपहर 2 बजे पोरवाल पंचायती भवन, धानमंडी रामपुरा पर रखा गया है।

शोकाकुल- समस्त रत्नावत परिवार रामपुरा, खड़ावदा, सेमरोल एवं  समस्त मंडवारिया परिवार, रामपुरा

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।