BIG NEWS : विक्रम फैक्ट्री में बड़ा बवाल, मेन गेट बंद कर धरने पर बैठे मजदूर, की जमकर नारेबाजी, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

विक्रम फैक्ट्री में बड़ा बवाल

BIG NEWS : विक्रम फैक्ट्री में बड़ा बवाल, मेन गेट बंद कर धरने पर बैठे मजदूर, की जमकर नारेबाजी, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

नीमच। जिले के खोर में मौजूद विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार सुबह एक बड़ा बवाल होने का मामला सामने आया है। यहां मजदूरों ने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की, और ठेकेदार पर कई बड़े आरोप लगाएं, मामले की जानकारी मिलने के बाद फैक्टरी के प्रबंधन सहित अन्य उचे औदे के लोग मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें समझाइश देने के प्रयास किए जा रहे है। 

बताया जा रहा है कि, यहां मजदूरों ने फैक्ट्री के मैन गेट को बंद कर दिया, और बाहर धरने पर बैठने के बाद जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मजदूरों ने यह स्पष्ट किया है कि, पिछले तीन महिनों से उन्हें वेतन नहीं मिला, और ठेकेदार काम पूरा कर भाग गया। इसी बीच कंपनी के मैनेजमेंट और मजदूरों के बीच तीखी नौक-झोंक होने की बात भी सामने आई।