NEWS: लावारिश एवं निर्धन 202 मृत लोगों की अस्थियों का विसर्जन, हिंदू रीति-रिवाज से हरिद्वार में किया जाएगा, पढ़े खबर

लावारिश एवं निर्धन 202 मृत लोगों की अस्थियों का विसर्जन,

NEWS: लावारिश एवं निर्धन 202 मृत लोगों की अस्थियों का विसर्जन, हिंदू रीति-रिवाज से हरिद्वार में किया जाएगा, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़, अज्ञात और लावारिश शवों का अस्थि विसर्जन के लिए रथ को रवाना किया गया, रथ में एक साल में एकत्रित किया हुआ 202 लोगों की अस्थियां है, जिसे हरिद्वार में हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से विसर्जित किया जायेगा, शहर कोतवाल ने झंडी दिखाकर मोक्ष गाड़ी को रवाना किया और साथ ही इसके लिए आर्थिक मदद भी की,

शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद ने बताया कि एक साल में लगभग 202 शव ऐसे थे जो अज्ञात और लावारिश थे, उन सब को एकत्रित करके आज हरिद्वार के लिए रवाना हुए, इस रथ को कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह राणावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहां जाकर हिंदू धर्म के रीति रिवाज से अस्थि विसर्जन किया जाएगा, इन अस्थि को एक बड़े से कलश में एकत्रित कर ले जाया गया, इसके लिए भारत विकास परिषद व सीआई विक्रम सिंह की और से आर्थिक मदद की गई, इस दौरान भारत विकास परिषद के नवीन वार्डिया और नरेंद्र जोशी भी मौजूद थे, गोपाल वेद के साथ उनके चार साथी भी साथ गए,

गोपाल वेद ने बताया, कि साल 2006 में किसी के अंतिम संस्कार में गया था, वहां एक अज्ञात शव का टायर और प्लास्टिक के सामानों के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा था, यह बात गोपाल वेद को चुभ गई, उसके बाद से उन्होंने एक मुहिम शुरू की, उन्होंने हर मिलने वाली अज्ञात लाशों का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करना और उसके बाद हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन करना शुरू किया,