BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 24 घंटों में किया इस घटना का खुलासा, तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार, आभूषण भी जप्त, पढ़े खबर

मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 24 घंटों में किया इस घटना का खुलासा, तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार, आभूषण भी जप्त, पढ़े खबर

मंदसौर। दिनांक 28.09.25 को फरियादी तुषार पिता अर्जुन सोनी (21) निवासी सदर बाजार ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी शिवम ज्वैलर्स की दुकान से तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा 02 जोडी चांदी की पायजेब चोरी की गई, थाने पर अपराध क्रमांक 252/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना मे लिया जाकर तकनीकी साक्ष्य के आधार एवं मूखबीर सूचना पर दिनांक- 29.09.2025 को नीमच बाईपास जेतपुरा से आरोपीगण महिलाओं प्रीति, प्रियंका, मीना, गोलु और सुरेन्द्र को अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पुछताच की। 

आरोपीगणो द्वारा 02 जोडी चांदी के पायजब चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणो से 02 जोडी चांदी के पायजब व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त की। आरोपीयो ने थाना कोतवाली जिला मंदसौर के अपराध क्रमांक 506/25 धारा 305 (a) बीएनएस मे चोरी गया कुल 04 जोडी चांदी की पायजब भी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयो से 04 जोडी चांदी की पायजब भी जप्त की। प्रकऱण मे अनुसंधान जारी है।

नाम गिरफ्तार आरोपी- 

- प्रीति पति गोलु बागरी उम्र 20 साल निवासी बरजलिया थाना देवली, जिला कोटा
- प्रियंका पति धीरज बागरी उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुरा थाना सेमलिया, जिला कोटा 
- मीना पति सुरेन्द्र उर्फ सुनिल बागरी उम्र 20 साल निवासी दरबीजी थाना सुल्तानपुर, जिला कोटा 
- गोलु पिता घनश्याम बागरी उम्र 20 साल निवासी बरजलिया थाना देवली, जिला कोटा 
- सुरेन्द्र उर्फ सुनिल पिता राजु उर्फ राजेन्द्र बागरी उम्र 20 साल निवासी दरबीजी थाना सुल्तानपुर, जिला कोटा

जप्तशुदा मश्रूका- 

- कुल 02 जोडी चांदी की पायजब किमती 15000/- रुपये
- कुल 04 जोडी चांदी की पायजब किमती 30000/- रुपये
- एक बिना नम्बर कि न्यु फैशन प्रो मोटर सायकल किमती 116000/-रुपये
- एक एचएफ डिलक्स RJ.28.SP.7701 किमती 50 हजार रुपये 
- कुल जप्त मशरूका 211000 रुपए की जप्त की। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, उनि संजय प्रताप सिंह, सउनि मोहन सिंगार, म. प्रआर. मंजु कुंवर , प्रआर. संजय कर्णिक, आर. सलामुद्दिन मंसुरी, आर. नरेन्द्र सिंह, आर. सुर्यपाल सिंह, आर. दिलीप जाट, आर. जितेन्द्र सिंह, आर. शिवलाल पाटीदार, आर योगेश पाटीदार, आर. विशाल पाटीदार, आर. भारतसिंह बोराना, म.आर. सुनिता परिहार, म.आर. जमना धनगर, म.आर शिल्पा यादव, सैनिक कमलेश, सैनिक कैलाश व  सायबर सेल से प्रआर आशीष बैरागी, आर. मनीष बघेल, आर. रिंकु सिंह का सराहनीय योगदान रहा।