BIG BREAKING: सदन की सुरक्षा में चूक का मामला, लोकसभा में जमकर हंगामा, स्पीकर ने दो दर्जन से ज्यादा सासंदों को किया सस्पेंड, अब निलंबन की सूची में कुल इतने नाम शामिल, पढ़े खबर
सदन की सुरक्षा में चूक का मामला
डेस्क। सोमवार को लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही ठप रही। इस बीच 33 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। ये सभी सासंद बीते हफ्ते हुई लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक पर गृहमंत्री अमित शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी लोकसभा स्पीकर ने 13 सासंदों को निलंबित किया था।
तीन अन्य सदस्यों को विशेष कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया है। अब तक 46 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया जा चुका है। उनमें से 43 सदस्य सुरक्षा चूक पर गृहमंत्री शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे।
निलंबन सूची में इनके नाम शामिल-
सदन से निलंबित किए गए सासंदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दास्तीदार, सुगाता रॉय और शताब्दी रॉय शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में डीएमके सांसद ए.राजा और दयानिधि मारन का भी नाम शामिल है।