BIG NEWS : फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी,लिया नदी का सहारा,ओर बहा दी बेशकीमती सागौन की लकड़िया,वन विभाग को मिली सूचना,तो लगाई दौड़,मामला वन मंत्री के प्रभार क्षेत्र का,देखे ये खास खबर

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी,लिया नदी का सहारा,

BIG NEWS : फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी,लिया नदी का सहारा,ओर बहा दी बेशकीमती सागौन की लकड़िया,वन विभाग को मिली सूचना,तो लगाई दौड़,मामला वन मंत्री के प्रभार क्षेत्र का,देखे ये खास खबर

नरसिंहपुर, सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर जिले सागौन की लकड़ी की तस्करी हो रही है,जिसका की  वीडियो भी वायरल हो रहा है,सागौन की स्मगलिंग किस हद तक हो रही है और तस्करों के हौंसले कितने बुलंद हैं. पहले साइकिल या दूसरी गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों ने इस बार लिए नदी का सहारा लिया. उन्होंने बरमान वन परिक्षेत्र में बरांझ नदी में बेशकीमती सागौन की लकड़ी बहा दी. लेकिन नदी के आगे इस लकड़ी को वन विभाग ने पकड़ लिया. इस लकड़ी की बाजार में कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है,

गौरतलब है कि यह मामला नरसिंहपुर जिले की आलनपुर बीट बरमान वन परिक्षेत्र का है, यहां बारिश की वजह से बरांझ नदी में खूब पानी बह रहा है. इसे देखते हुए तस्करों ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने सागौन के करीब 52 गट्ठे इस तरह से एक के पीछे एक बहाए. ताकि वह आसानी से इधर से उधर पहुंचाए जा सकें. दूसरी ओर, इस मामले की जानकारी किसी तरह जब वन-विभाग को मिली तो उसके होश उड़ गए,टीम ने तुरंत लकड़ी की खोजबीन की और आखिर उसे तलाश लिया,

देखे लिंक पर क्लिक कर वीडियो भी ,,,,


तस्करी के इस मामले को लेकर वन विभाग खुद कठघरे में खड़ा दिखाई दे रहा हैं. क्योंकि, जानकारों का कहना है कि जबरदस्त बारिश के बीच पेड़ों को काटना और फिर इस तरह से उनकी तस्करी करना आसान नहीं है. ऐसे में इस बात की आशंका है कि वन विभाग के किसी कर्मचारी ने तस्करों के साथ मिलकर इस कारनामे को अंजाम दिया है,हैरानी की बात यह है कि नरसिंहपुर जिले के प्रभारी खुद वन मंत्री कुंवर विजय शाह हैं,तस्कर उनके ही प्रभार वाले जिले में वन को नहीं छोड़ रहे और उनकी नाक के नीचे ही वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं,