BIG NEWS : सड़क सुरक्षा माह, नीमच के इस थाने में वाहन चालकों का जमावड़ा, फिर इस विशेष कैम्प में हुई निःशुल्क जांच, पुलिस और हॉस्पिटल की टीम ने आज तो कर दिया कमाल, पढ़े खबर

सड़क सुरक्षा माह

BIG NEWS : सड़क सुरक्षा माह, नीमच के इस थाने में वाहन चालकों का जमावड़ा, फिर इस विशेष कैम्प में हुई निःशुल्क जांच, पुलिस और हॉस्पिटल की टीम ने आज तो कर दिया कमाल, पढ़े खबर

नीमच। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म.प्र. में दिनांक 01 से 31 जनवरी तक तक “सडक सुरक्षा माह- 2025 परवाह” थीम अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यातायात पुलिस द्वारा थाना यातायात पर गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया। जिसमें शहर के सभी वाहन चालक सम्मिलित हुए। 

एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं डॉ. मुकेश मेहता गोमाबाई नेत्रालय द्वारा सडक सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत वाहन चालको का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर नेत्र परीक्षण कराया जाकर आंखों संबंधी जरूरी सावधानियां जो की वाहन चलाते समय अत्यंत आवश्यक है, की समझाईश दी। 

प्राय: देखने में आता है कि, वाहन चालको को आंखों संबंधी समस्याए होती है, परंतु कई कारणो से चालक अस्पेताल नही पहुंच पाते एवं ना ही समय पर ईलाज ले पाते है, जिस कारण समस्या‍एं बढ जाती है। ऐसे में वाहन चलाते समय दुर्घटना होने की संभावना बढ जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को थाना यातायात परिसर में गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें सभी प्रकार के वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया। नेत्र परीक्षण में लगभग 200 वाहन चालको द्वारा नेत्र परीक्षण कराया। लगभग 40 वाहन चालको को डॉ. द्वारा मेडीसीन लेने व चश्मा  लगाने की सलाह भी दी।

नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान सूबेदार सोनु बडगुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर एवं समस्त यातायात स्टॉफ एवं गोमाबाई नेत्रालय से डॉक्टर मुकेश मेहता, डॉ. दीपक पाल, किट्टू यादव, रितिका चंदेल और ईशीता नागदा एवं टीम उपस्थित रही।