NEWS : पिपलियामंडी और नारायणगढ़ के स्कूल से सरहद पर भेजे रक्षा सूत्र, वीर जवानों की कलाई पर बंधेगी खुशियों की राखी, पढ़े खबर

पिपलियामंडी और नारायणगढ़ के स्कूल से सरहद पर भेजे रक्षा सूत्र

NEWS : पिपलियामंडी और नारायणगढ़ के स्कूल से सरहद पर भेजे रक्षा सूत्र, वीर जवानों की कलाई पर बंधेगी खुशियों की राखी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर के तत्वाधान में चलाई जा रही मुहिम जिसमे शहर के विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित राखियां बनवाकर सरहद पर भेजी जा रही राखिया  जिसमे आज पिपलिया मंडी के डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, प्रेरणा इंग्लिश एकेडमी, माउंट कार्मल इंग्लिश हाई स्कूल, शारदा हाई सेकंडरी, संस्कार नेकतन हाई स्कूल नारायणगढ़, द्वारा स्कूलों के छात्राओं ने स्वनिर्मित राखियां बना कर पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से देश कि सीमाओं कि रक्षा कर रहे है। 

देश के सैनिकों के लिए भेजी राखियां 2 दिन से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर के  मल्हारगढ़ तहसील इकाई के मार्गदर्शक रतन सिंह शक्तावत व भारत सिंह शक्तावत के मार्गदर्शन में तहसील प्रभारी ऋषिराज गुर्जर, रूपचंद महावर कमलेश देवड़ा जितेंद्र सिंह सोनगरा संगठन उपाध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार ने उपस्थित होकर सभी स्कूलों से राखिए एकत्रित करी एवं सभी स्कूलों इस कार्य के लिए  धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बताया कि आपके द्वारा सभी बच्चों के द्वारा जो राखियां बनाकर हमारे जवानों के लिए भेजी जा रही है। 

इससे निश्चित ही इन बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी सभी स्कूलों द्वारा पूर्व सैनिक संगठन द्वारा चलाई इस मुहिम की सराहना करते हुए सभी स्कूल स्टाफ ने इस कार्य कि बहुत ही प्रशंसा करी और सभी स्कूल स्टाफ द्वारा यह बताया गया कि हर वर्ष इस कार्य को जारी रखें हम सभी स्कूल स्टाफ एवं बच्चे आपके इस मुहिम के साथ हैं साथ ही साथ हम सभी ने रक्षा सूत्र के साथ-साथ हमारे देश के उन जवानों के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं, भगवान हमारे देश के सैनिकों की रक्षा करें। 

पिपलिया मंडी क्षेत्र के  डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, प्रेरणा इंग्लिश एकेडमी, माउंट कार्मल इंग्लिश हाई स्कूल, शारदा हाई सेकंडरी, संस्कार नेकतन हाई स्कूल नारायणगढ़, सभी स्कूलों द्वारा लगभग 1100 राखियां पूर्व सैनिकों को सौंपी गई, सरहद पर तैनात जवानों के लिए यह राखियां लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा आज भारतीय डाक के माध्यम से देश की अलग-अलग सीमाओं पर भारतीय सेना की बटालियन में भेजी जाएगी।