BIG NEWS: अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी रेड, चार ट्रैलर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, थानों में कराएं खड़े, पढ़े टीम की बड़ी कार्यवाही

अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी रेड, चार ट्रैलर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, थानों में कराएं खड़े, पढ़े टीम की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी रेड, चार ट्रैलर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, थानों में कराएं खड़े, पढ़े टीम की बड़ी कार्यवाही

नीमच। जिला खनिज विभाग ने आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने अवैध रेती और पत्थर का परिवहन करते हुए 6 बड़े वाहनों को जब्त किया है। सभी जब्त वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया, और मामले की जांच शुरू की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन और अपर कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश में जिले में अवैध रेत, पत्थर, मोहर्रम और मिट्टी के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को जिला खनिज विभाग अधिकारी देविका परमार के नेतृत्व खनिज निरीक्षक गजेन्द्र डावर और टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

इस दौरान टीम ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही की। पहली कार्यवाही के दौरान जीरन क्षेत्र से अवैध परिवहन करते चार ट्रैलर जब्त किए, और थाने में खड़ा कराया। वहीं दूसरी कार्यवाही सरवानिया महाराज क्षेत्र में करते हुए दो ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते मय ट्रॉली जब्त किए, जिन्हें भी सरवानियां चौकी में खड़ा कराया गया। 

टीम द्वारा उक्त वाहनों के संबंध में मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 नियम 53 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण तैयार किए गए, और जिला कलेक्टर के समक्ष पेश किए गए। इन सभी पर नियमानुसार दंड किया जाएगा। 

इन नंबरों के वाहन जब्त- 

आपकों बता दें कि, टीम ने जिन चार ट्रैलरों को जब्त किया है। उनमे ट्रैलर क्रमांक- आरजे.09.जीसी.9776, आरजे.09.जीई.9004, आरजे.09.जीडी.2500 और आरजे.09.जीसी.1251 शामिल है।