BIG NEWS: स्व. अमृता भारद्वाज की स्मृति में नीमच शहर को मिलेगी बड़ी सुविधा, भारद्वाज परिवार स्वर्ग रथ करेगा नगर पालिका को समर्पित, ये जनप्रतिनिधि व समाजसेवी रहेंगे मौजूद, पढ़े खबर
स्व. अमृता भारद्वाज की स्मृति में नीमच शहर को मिलेगी बड़ी सुविधा
नीमच। मालवांचल से लेकर मेवाड़ क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी एवं उद्योगपति अश्वनी भारद्वाज द्वारा नीमच में मृत्यु उपरांत व्यक्ति की अंतिम यात्रा के लिए बैकुंठ रथ का निर्माण कराया गया है। यह वाहन मंगलवार शाम 5 बजे नीमच नगर पालिका को आमजन की सेवा हेतु समर्पित कर शहर के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि लोगों को अंतिम यात्रा वाहन के लिए परेशान न होना पड़े।
मंगलवार दिनांक- 1 अगस्त की शाम 5 बजे लॉयन डेन, गोमाबाई रोड़ पर समाजसेवी एवं उद्योगपति अश्वनी भारद्वाज द्वारा अपनी पुत्री स्व. अमृता भारद्वाज की स्मृति में अंतिम यात्रा वाहन नीमच नगर पालिका को समर्पित किया जायेगा।
इस वाहन में दिवंगत व्यक्ति के अलावा उसके परिजन भी बैठ सकते हैं। वाहन चलते समय इसके बाहरी हिस्से में राम भजन का उद्घोष होगा। वाहन के अंदर भी मंत्रो का उद्घोष किया जाएगा। यह वाहन बिना किसी शासकीय सहायता के समाजसेवी एवं उद्योगपति अश्वनी भारद्वाज द्वारा तैयार करवाया गया है। वाहन के आने से मृतक के परिजनों को अंतिम यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। जिला अस्पताल में जिले के लोगों की असमय मृत्यु होने या एक्सीडेंट में मृत व्यक्ति के परिजनों को सेवाएं उपलब्ध रहेगी। इसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलेगा।