BIG NEWS : पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगाए दांव पर दांव,फिर जब मिली हार,तो सोनू ने रच डाली लूट की बड़ी साजिश,पर बघाना पुलिस को पहले दिन से नहीं हुआ भरोसा,और यु हो गया मामले का पर्दाफाश,ASP ने किया अब खुलासा,पढ़े ये खबर

पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगाए दांव पर दांव,फिर जब मिली हार,तो सोनू ने रच डाली लूट की बड़ी साजिश

BIG NEWS : पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगाए दांव पर दांव,फिर जब मिली हार,तो सोनू ने रच डाली लूट की बड़ी साजिश,पर बघाना पुलिस को पहले दिन से नहीं हुआ भरोसा,और यु हो गया मामले का पर्दाफाश,ASP ने किया अब खुलासा,पढ़े ये खबर

नीमच / पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाक 28 11.2023 की शाम राज पैलेस होटल के पीछे लेवड़ा रोड़ पर घटित रूपये 5.31.676/- रूपये की फर्जी लूट का पर्दाफाश कर आरोपी मुनिम सोनु अहीर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर एक मोटर सायकल एवं 4,71,000/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना विवरण :-
दिनांक 28.11.2023 को फरियादी महावीर पिता आनन्दीलाल जैन उम्र 52 साल निवासी बालाजी धाम के पिछे बघाना ने एक आवेदन पत्र पेश किया जिसमे लेख किया गया था वह लहसुन के व्यापारी है तथा कृषि उपज मंडी बघाना में उनकी जीएम इंटरप्राइजेस के नाम से फर्म हैं इस फर्म पर काम करने वाले मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना का कलेक्शन करने के लिये मेरी मोटर सायकल लेकर गया था जिसने शाम को मेरे पुत्र गौरव को मोबाईल पर सुचना दी कि उसके साथ अज्ञात बदमाश के द्वारा लेवड़ा रोड चचल ब्रदर्स वेयर हाउस के पास पिछे से सिर में चोट पहुचाकर तथा आंखो मे मिर्ची डालकर कलेक्शन की रकम 5,31,676 /- रूपये लेकर भाग गया तथा बेग घटना स्थल पर ही छोड़ गया।

घटना का खुलासा :- 
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षक कर थाना प्रभारी बघाना को घटना का खुलासा कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास तथा घटना स्थल से आने जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तकनिकी अनुसंधान करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना के संबंध में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई। घटित घटना के संबंध में जिला चिकित्सालय में भर्ती मुनिम सोनु उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना के कथन भी लिये गये एवं जिला चिक्तिसालय नीमच में डयुटी डाक्टर से भी जानकारी प्राप्त करने पर डयूटी डॉक्टर द्वारा मुनिम सोनु के आंखो में मिर्ची नही पाई जाने संबंधी जानकारी दिये जाने पर लूट की घटना के बाद बैग घटना स्थल पर ही छोड़ना, घटना दिनाक को अपना रास्ता बदलना आदि तथ्यो पर बारिकी से जांच की गई तथा मुनिम सोनु से कई बार मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई,

बावजूद इसके मुनिम सोनु द्वारा उसके साथ लुट की घटना ना होकर स्वयं के द्वारा कहानी रच कर अपने साथ घटना में यह बताया की वह सट्टा खेलने का आदि है एवं सटटे मे चार लाख रूपये हार गया था जिसकी भरपाई करने के लिये उसने स्वयं के साथ लुट करने की घटना रचित की तथा आरोपी मुनिम सोनु उर्फ सुनिल के द्वारा रूपये फर्म मे ना जमा करवाकर चचल गार्लीक के बाजु मे खाली प्लाट में मोटर सायकल ले जाकर अपने हाथ से उठाकर ईंट से स्वयं के सर पर चोट पहुचाकर अपनी आंखो में मिर्ची डालकर मालिक को फोन लगाकर घटना स्थल पर बुलाकर लूट की झुठी घटना बताई।

उक्त घटना के संबंध में आरोपी मुनिम सोनू उर्फ सुनिल पिता मनोहरलाल अहीर उम्र 32 साल निवासी अहीर मोहल्ला बघाना के विरूद्ध थाना बघाना पर अपराध कमांक 294 / 2023 धारा 409, 193भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया हैं प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं। जप्त मश्रुका प्रकरण में एक मोटर सायकल एवं 4,71,000/- रूपये जप्त।

सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, सउनि लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आर मनीष माली, आर अनिल पाटीदार, आर मधुसुदन बैरागी, आर प्रविण शर्मा, आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल). आर दीपक चौहान, आर प्रितम भाटी, आर राहुल डाबी, आर. विनय पाराशर की सहरानीय भुमिका रही।