MP News : मंदसौर में 100 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग, खराब मिठाई से बिगड़ी तबीयत, सभी को रात 3 बजे अस्पताल में किया भर्ती, पढ़े खबर

मंदसौर में 100 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग, खराब मिठाई से बिगड़ी तबीयत,

MP News : मंदसौर में 100 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग, खराब मिठाई से बिगड़ी तबीयत, सभी को रात 3 बजे अस्पताल में किया भर्ती, पढ़े खबर

मंदसौर में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद बुधवार देर रात करीब 100 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, रात 3 बजे करीब 80 लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद भी कुछ और लोग तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचे, अब सभी की हालत ठीक बताई जा रही है,

जिले के गुदरी इलाके में बुधवार की शाम मुस्लिम समुदाय ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, पार्टी में करीब 100-150 लोग शामिल हुए थे, इनमें कई लोगों को उल्टी-दस्त और घबराहट होने लगी, जिला अस्पताल में उपचार के बाद अधिकांश लोगों को आज सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया,

बताया जा रहा है कि रोजा इफ्तार पार्टी में मिठाई परोसी गई थी, आशंका है कि दूषित मावे से बनी मिठाई खाने से लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई, डॉ. डीके शर्मा सिविल सर्जन ने बताया, मरीजों में 10 बच्चे भी हैं, हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, पार्टी में शामिल हुए एक युवक ने बताया, कि जमात खाने में इफ्तार रखा गया था, मावे से बने पकवान खाने से सभी की तबीयत बिगड़ी,