NEWS: गरीबों को पीएम आवास योजना के नाम पर सरकार ने छला, कांग्रेस पार्षद ने उठाए ये सवाल, जमा राशि पर नपा कितना कमा चुकी ब्याज...! पढ़े खबर

गरीबों को पीएम आवास योजना के नाम पर सरकार ने छला, कांग्रेस पार्षद ने उठाए ये सवाल, जमा राशि पर नपा कितना कमा चुकी ब्याज...! पढ़े खबर

NEWS: गरीबों को पीएम आवास योजना के नाम पर सरकार ने छला, कांग्रेस पार्षद ने उठाए ये  सवाल, जमा राशि पर नपा कितना कमा चुकी ब्याज...! पढ़े खबर

नीमच। गरीबों को पीएम आवास योजना के नाम पर सरकार और नगर पालिका ने छला है। मामले में कांग्रेस पार्षद मनीषा ओम दीवान ने नपा सीएमओ को पत्र सौंप कर आवासीय फ्लेट के लिए गरीबों ने जो राशि जमा कराई थी। उस पर नपा अब तक कितना ब्याज कमा चुकी है। 

पार्षद प्रतिनिधि दीवान ने सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को दिए मांग पत्र में सवाल कर उनके लिखित में जवाब मांगे हैं, जिसमें अहम सवाल यह है कि कनावटी के पास विकसित हो रही पीएम आवास कॉलोनी का निर्माण कब शुरूआत और कब पूरा होगा...? पीएम आवास कॉलोनी का प्रोजेक्ट नपा ने सरेंडर क्यों किया...? अगर मेडिकल कॉलेज को जमीन आवंटन के कारण ऐसा कुछ हुआ था, तो शहर में नपा के पास भूमि की कमी नहीं है। जहां पीएम आवास कॉलोनी का निर्माण हो रही है, उसके सामने सड़क के दूसरे छोर पर नपा के पास भूमि का बहुत बड़ा भूभाग है, जिस पर योजना को आगे बढाया जा सकता था। 

इसके अलावा कांग्रेस पार्षद ने अपने पत्र में पूछा है कि, पीएम आवास कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस फ्लेट के लिए कितने हितग्राहियों ने कितनी राशि जमा कराई थी और राशि कब से जमा है, जिस पर नपा को अब तक बैंक से कितना ब्याज मिल चुका है। साथ ही पीएम आवास योजना के सरेंडर होने के 144 ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों को छोड़कर शेष ईडब्ल्यूएस के हितग्राहियों को नपा आवास मुहैया कराएगी या नहीं। शासन स्तर पर ऐसा कोई पत्रचार किया है या कोई निर्देश मिले हैं।