NEWS: पैरोल से फरार कुख्यात तस्कर, सुचना पर नारायणगढ़ पुलिस की यहां दबिश, फिर पकड़ा गया आरोपी, और ये अवैध हथियार भी बरामद, पढ़े खबर

पैरोल से फरार कुख्यात तस्कर

NEWS: पैरोल से फरार कुख्यात तस्कर, सुचना पर नारायणगढ़ पुलिस की यहां दबिश, फिर पकड़ा गया आरोपी, और ये अवैध हथियार भी बरामद, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुसानिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के समस्त फरार उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु समस्‍त पुलिस अधिकारियो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 

इसी तारतम्य में नारायणगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति सजग होकर फरार अपराधियों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार अपनी कार्य कुशलता कुशल नेतृत्व, सक्रीय जनसंपर्क एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तन्मयता से तत्पर रहते हुए कार्यशील होकर प्राप्‍त सूचनाओं सजग रहते हुए थाना सुवासरा के अपराध क्रमांक 84/12 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी श्याम सिंह उर्फ सावन सिंह सिसोदिया, जो कि वर्ष 2014 में पैरोल से फरार होकर विगत लगभग 10 वर्षों से फरार चल रहा था। 

आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों एवं एएसपी गौतम सोलंकी व गरोठ एसडीओपी रघु केसरी से दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही हेतु उप.निरी. मनोज गर्ग के नेतृत्‍व में पुलिस टीम को सुनियोजित तरीके से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आरोपी के सफल उद़भेदन हेतु विशेष रूप से समझाइए दी। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सफल उदृभेदन हेतु समुचित दिशा निर्देश एवं नेतृत्वकर्ता के अनुसरण में अपनी व्यावसायिक दक्षता व कार्य कुशलता के आधार पर आरोपी की सकुशल गिरफ्तारी हेतु योजनाबद्व तरीके से घेराबंदी कर आरोपी श्‍याम ऊर्फ सावनसिंह पिता प्रेमसिंह सिसोदिया (45) निवासी ग्राम लिम्‍बावास को रोक कर हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्‍टल व दो जिन्‍दा राउण्‍ड बरामद होने पर मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही को विधिवत संपादित कर आरोपी को जप्त शुदा अवैध पिस्टल व राउण्‍ड  के साथ थाना वापसी पर पृथक से अपराध क्रमांक 377/23 धारा 25, 27 आर्म्‍स एक्‍ट दर्ज कर अनुसंधान में लिया। 

सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम- 

उक्त सराहनीय कार्य में जितेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ, उप निरी. मनोज गर्ग चौकी प्रभारी झार्डा, आर. महिपाल, आर. हेमन्‍त, आर. रविन्‍द्र एवं एफ.आर.व्‍ही. चालक प्रदीप सिंह की सराहनीय एवं महती भूमिका रही।