NEWS: RTE में बालिका का चयन, फिर भी मांगी फीस, अब पिता ने की CM हेल्पलाइन में शिकायत, स्कूल संचालक का बयान भी आया सामने, पढ़े खबर
RTE में बालिका का चयन
पिपलियामंडी: आरटीई में चयनित बालिका के पिता को एडमिशन कराने के लिए स्कूल संचालक द्वारा फीस मांगने व विद्यालयीन गतिविधियों के लिए अलग से चार्ज लगने की बात कही। बालिका के पिता ने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर व मल्हारगढ़ बीआरसी में की।
मामले के संबंध में टीलाखेड़ा निवासी लोकेश माली ने जानकारी देते हुए बताया, कि उनकी बेटी दैनिका, का आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिस पर प्रेरणा स्कूल में चयन हुआ। मेरे मोबाइल पर प्रेरणा इंग्लिश एकेडमी स्कूल से कॉल आया। जब स्कूल गया तो स्कूल संचालक नरेन्द्र पाटीदार ने लोकेश माली को आरटीई में बालिका के चयन के लिए हमारे स्कूल का नाम लिखने से पहले हमसे क्यों नही पूछने की बात कहीं। हमारे स्कूल का अलग नियम है, आपका भले ही आरटीई में चयन हुआ हो, फिर भी आपको पांच हजार पांच सौ रुपए फीस देना पड़ेगी। इसके अलावा यूनीफार्म, कॉपी-किताबें, सांस्कृतिक गतिविधि, स्कूल बस किराया सहित अन्य एक्टिवीटी चार्ज अलग से रहेगा। हमने स्कूल बिल्डिंग किराए पर ले रखी है, इसका किराया कौन देगा...?
लोकेश ने बताया कि, जब स्कूल संचालक से कहा कि मैं मजदूरी करता हूं... इतनी राशि अभी एक साथ नही दे सकता। इसके बाद स्कूल संचालक ने कहा कि, आप फीस नही दोगे, तो एडमिशन नही होगा। इस पूरी बातचीत की रिकार्डिंग भी मोबाइल में सुरक्षित है। लोकेश ने बताया कि, मैंने शिक्षा विभाग मेें भी शिकायत लेकिन कोई संतोषपद्र जवाब नही मिला, उसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना-
विद्यालय में होने वाली गतिविधियों चार्ज लगता है, फीस के लिए नही कहा था, और मेरी एडमिशन को लेकर लोकेश से कोई बातचीत नही हुई है।- नरेन्द्र पाटीदार, स्कूल संचालक
कोई चार्ज नही लगता है-
आरटीई में चयनित विद्यार्थी के प्रवेश में अलग से कोई चार्ज नही लगता है। शिकायत की जांच कराएंगे और बालिका का निःशुल्क एडमिशन कराएंगे।- शिशिर विजयवर्गीय, बीआरसी