BIG NEWS : पुलिस- तस्करों में मुठभेड़, दो के पैरों में लगी गोली, 2 अवैध पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस व 3 करोड़ का मादक पदार्थ जप्त, पढ़े खबर,
पुलिस- तस्करों में मुठभेड़, दो के पैरों में लगी गोली,
जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान तस्करों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हाे गई, इसमें तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड फायर किए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घायल आरोपियों का उपचार प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है, पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो से 1283 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, 20 किलोग्राम अफीम, दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है,
प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में तस्करों के आने की सूचना पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटीसादड़ी थाना पुलिस को दी थी, छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने उपखंड के कारुंडा-गागरोल मार्ग और नेशनल हाइवे पर तीन मुंडा तिराहे पर नाकाबंदी की थी,
पुलिस ने गिरधारी राम पुत्र लालाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर और रमेश पुत्र पोकरराम विश्नोई निवासी फिंच पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है, पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रमेश शातिर अपराधी है, जो फरवरी 2021 में जोधपुर के लूणी थाने की नाकाबंदी के दौरान फायरिंग कर चुका है, जिसमें पुलिस का एक जवान गंभीर घायल हुआ था,
इसके साथ ही आरोपी रमेश के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में एनडीपीएस एक्ट में एनसीबी की टीम को भी इसकी तलाश थी, आरोपी गिरधारी राम बाड़मेर के शेरगढ़ में स्कॉर्पियो चोरी के मामले में फरार चल रहा है, इधर जिले में पुलिस पर फायरिंग का एक माह में यह दूसरा मामला है, पिछले दिनों भी अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले अखेपुर में दबिश के दौरान पुलिस पर बदमाशों ने पांच राउंड फायर किया था,प्रतापगढ़ की स्पेशल टीम की सूचना पर छोटीसादड़ी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि बाड़मेर और जोधपुर के तस्करों की गैंग छोटीसादड़ी से गुजरने वाली है, छोटीसादड़ी थाना अधिकारी दीपक बंजारा और उनकी दो टीमों ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी की, कारुंडा-गागरोन रोड पर नाकाबंदी के दौरान दो स्कॉर्पियो आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,
पुलिस लगातार तस्करों का पीछा कर रही थी, इसी बीच नेशनल हाइवे पर बंद पड़ी रुद्राक्ष होटल पर स्कॉर्पियो सामने से एक ट्रक आने पर होटल की टूटी दीवार से टकराई गई, पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी, बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया,वहीं अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए, पुलिस की दूसरी टीम ने तीन मुंडा तिराहे से गुजर रही स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की तो नाकाबंदी तोड़ स्कार्पियो भागने लगी, जिसका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गए, आशंका है कि आरोपी तस्करी के काम में चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे,
छोटीसादड़ी एसएचओ दीपक की टीम पर तस्करों ने फायर किया, जब उनको रोकन की कोशिश की तो वे भागने लगे, भागते वक्त ही पुलिस के ऊपर फायर की, एसएचओ ने अपनी जान बचाते हुए सेल्फ डिफेंस में जब फायर किया तो तस्करों को पैरों पर गोलियां लगी, उन्हें उपचार के लिए रवाना किया, उसी वक्त दूसरी टीम को भी एक स्कॉर्पियो में अवैध मादक पदार्थ मिला, जिसमें 2 लोग मौका छोड़कर भाग गए, पुलिस की तरफ से जो 4 फायर किए गए, गिरफ्तार अपराधी दुर्दांत प्रवृत्ति के हैं, जो अपराधी अपने जिले से बाहर निकल कर जोधपुर में स्कॉर्पियो चोरी करता है, वहीं रात को इन्ही स्कॉर्पियो में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है, पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं के साथ-साथ 307, 353 और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है,