NEWS:एसपी ने किया थाने का निरीक्षण,कहा-माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई, पढ़े ये खबर....
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण,
प्रतापगढ़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार रठांजना पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया, नवनियुक्त एसपी अमित कुमार के रठांजना थाने में पहुंचने पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद एसपी ने पूरे पुलिस थाना का निरीक्षण किया, एसपी ने पुलिस जवानों को बेहतर पुलिसिंग के लिए विशेष निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर एसएचओ देवीलाल खटीक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
इस दौरान एसपी ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और उसका समय से निराकरण किया जाए, शराब पीकर गांव में माहौल बिगाड़ने वालों के प्रति सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए, साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, पुलिस जवानों को आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित का दिशा निर्देश दिया,
+