OMG ! मंदसौर शहर में टहलता दिखाई दिया तेंदुआ, इस क्षेत्र के रहवासियों में दहशत का माहौल, CCTV में कैद हुई तस्वीर, अलर्ट मोड पर वन विभाग, क्लिक करे और देखें वीडियों
मंदसौर शहर में टहलता दिखाई दिया तेंदुआ
रिपोर्ट- कमलेश गडिया
मंदसौर। शहर के सघन रहवासी क्षेत्र किटयानी में 12 फरवरी की अल सुबह करीब 4:45 बजे तेंदुआ दिखाई दिया। इसके बाद रहवासी सक्ते में आ गए, और दहशत का माहौल हो गया। तेंदुएं की ये आहट क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, अब आबादी क्षेत्र में अचानक तेंदुएं का आना चर्चा का विषय तो बना हुआ ही है, साथ ही यहां भय का माहौल भी है। हालांकि वह विभाग का अमला भी मालमे को लेकर अलर्ट हो गया है।
सीसीटीवी में तेंदुआ आराम से घूमते हुए नजर आ रहा है। फिर अचानक बगीचे के पास खड़े किसी व्यक्ति को देखकर वह घबराया और भाग गया। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जनहानी होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। तेंदुएं की क्षेत्र में दस्तक देने की इस घटना का वीडियों पूर्व मंत्री कैलाश चावला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी का है।
मामले की सुचना मिलते ही वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया, और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है, और क्षेत्र के लोगों को भी सतर्क कर दिया गया। अमूमन शहर में लकड़बग्घे दिखने की घटनाएं होती रही है, लेकिन इस तरह से तेंदुआ पहली बार दिखाई दिया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल भी है। हालांकि यह तेंदुआ है या शेरनी। इस पर भी संशय बना हुआ है, जिसका पता लगाया जा रहा है।