OMG ! मूर्ति विसर्जन के दौरान निम्बाहेड़ा में हादसा, खदान में डूबने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार में पसरा मातम...! पढ़े दिल दहला देने वाली ये खबर

मूर्ति विसर्जन के दौरान निम्बाहेड़ा में हादसा, खदान में डूबने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार में पसरा मातम...! पढ़े दिल दहला देने वाली ये खबर

OMG ! मूर्ति विसर्जन के दौरान निम्बाहेड़ा में हादसा, खदान में डूबने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार में पसरा मातम...! पढ़े दिल दहला देने वाली ये खबर

चित्तौडग़ढ़। जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के डोरिया में बुधवार देर शाम माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान खदान में भरे पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। सदरथाना अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय डोरिया गांव के मेघवाल समाज के करीब 50 लोग शाम 4 बजे नवरात्रि में स्थापित माता की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए एक ट्रेक्टर व अन्य साधनों से कचरिया खेडी की खदान पर पहुंचे।

जहां पर मूर्ति विसर्जन के लिए कई लोग खदान के पानी में उतर गए। विजर्सन के दौरान ही ग्राम डोरिया निवासी एक परिवार के सोनू पिता काशीराम मेघवाल (17), राजेश पिता जमनालाल मेघवाल व विमल पिता पारस मेघवाल की गहरे पानी में डूब गए। जैसे ही इसकी जानकारी लगी, तो ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया।

जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक आलोक सोनी ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही एसडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी, पुलिस उपअधीक्षक आशीष कुमार, सदर थानाधिकारी तुलसीराम, कोतवाल फूलचंद टेलर, पीएमओ डॉ.कमलेश बाबेल अस्पताल पहुंचे व मृतको का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंपा। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मृग कायम कर जांच एएसआई देवेन्द्रसिंह को सौंपी।