BIG NEWS : एक अक्टूबर की सुबह, और जिला अस्पताल में होगा इस शिविर का आयोजन, वृद्धजन सहित ये लोग ले सकेंगे लाभ, निःशुल्क जांचों के साथ मिलेगा उचित परामर्श, पढ़े खबर
एक अक्टूबर की सुबह

नीमच। वृद्धजन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आगामी 01 अक्टूबर, बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नीमच जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद ओ.पी.डी में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वृद्धजन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित शिविर में पहुंचने वाले सभी मरीजों के बीपी, शुगर, फैटी लीवर, टी.बी. एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही शिविर के माध्यम से मरीजों की निःशुल्क जांच, उपचार, दवा एव परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा शिविर में आने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे। जिसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
अभियान के तहत जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट में मरीजों की निःशुल्क फिजियोथेरेपी भी की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल एवं एन.सी.डी नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव ने जिले के वृध्दजनों एवं अन्य मरीजों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।