BIG BREAKING: चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर: बदमाशों ने इस होटल में युवकों को घेरा, फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मची अफरा-तफरी, पुलिस बल मौके पर, हर तरफ नाकाबंदी, क्या है हमले के पीछे की वजह...! पढ़े पूरी घटना
चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एक होटल में युवाओं पर बदमाशों ने फायरिंग की। घटना के बाद होटल सहित आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, आधा दर्जन हमलावरों ने बंदूक और धारदार हथियारों से युवक पर हमला किया।
गोलीबारी में चार युवकों को गोली लगी। वहीं एक व्यक्ति धारदार हथियार से घायल हो गया। पांचों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। जिनमे से एक युवक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया। मामला कोटा-उदयपुर हाइवे स्थित हीरा होटल का है। हमला बजरी मारियाओं द्वारा करने की बात सामने आई है।
फिलहाल चित्तौड़गढ़ पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।