NEWS- विद्या भारती खेल परिषद प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता,हुआ आस्था जोशी का नेशनल टीम हेतु चयन,अब दिखाएगी बेंगलौर में अपना प्रदर्शन, पढ़े खबर
विद्या भारती खेल परिषद प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता,
नीमच। दिनांक 2 से 4 अक्टुम्बर को विद्या भारती खेल परिषद द्वारा भोपाल मे मध्य क्षेत्र तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता मे आस्था पिता नरेश जोशी का अंडर 19 गर्ल्स मे अपने तीनो इवेंट मे गोल्ड मैडल के आधार पर नेशनल हेतु चयन हुआ है।
तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की मात्र छः माह पहले तैराकी सिखने आई आस्था द्वारा पूल पर अपने बेहरीन प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जो अब न पा कोच नीलेश घावरी,रोहित अहीर,अभिषेक अहीर,सुधा सोलंकी एवं आयुष गौड़ द्वारा ट्रेनिंग ले रही है। आस्था के पिता नरेश जोशी पूल इंचार्ज पद पर कार्यरत है।
वंही एस एस वी एम प्रिंसिपल मैडम कविता जिंदल ने बताया की विद्या भारती नेशनल तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 27 से 29 अक्टुम्बर बेंगलौर मे आयोजित होना है। जहा आस्था अपने प्रदर्शन को फिर दोहराएगी। आस्था अपनी माँ पूजा जोशी के साथ फ्लाइट द्वारा उदयपुर से हुए रवाना। एस एस वीं एम परिवार,स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी व नितेश शर्मा, पैफी नीमच चेप्टर से धीरेन्द्र गेहलोत अन्य क्लब मेम्बर्स द्वारा आस्था को तिलक लगाकर किया रवाना।