NEWS: हर घर तिरंगा अभियान, रामपुरा में निकाली गई रैली, शपथ के साथ ही इन नियमों से कराया अवगत, पढ़े खबर  

 हर घर तिरंगा अभियान, रामपुरा में निकाली गई रैली, शपथ के साथ ही इन नियमों से कराया अवगत, पढ़े खबर  

NEWS: हर घर तिरंगा अभियान, रामपुरा में निकाली गई रैली, शपथ के साथ ही इन नियमों से कराया अवगत, पढ़े खबर  

रामपुरा। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के चलते शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्र ध्वज तिरंगा के सम्मान में प्राचार्य प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में तिरंगा रैली निकाली गई। विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ तिरंगा के सम्मान में नारे लगाए गए और राष्ट्र भक्ति गीत गाए गए। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बलराम सोनी द्वारा विद्यार्थियों एवं स्टाफ को राष्ट्र ध्वज फहराने सम्बन्धी नियमों से अवगत कराया गया।

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी, डॉ. मुक्ता दुबे, महेश चांदना, डॉ. अर्जुन धनगर, डॉ. प्रेरणा ठाकरे, डॉ. सुषमा सोलंकी, कोनिका कटारे सहित सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को आयोजित होने वाली समस्त प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेने एवं हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया।