BIG NEWS : रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण का कार्य, इन तारीखों को ये ट्रेने रहेगी प्रभावित, कुछ निरस्त भी नई, पढ़े धर्मेन्द्र शर्मा की खबर
रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण का कार्य
नीमच। पश्चिम रेलवे रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्टेशनों के मध्य ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-
निरस्त ट्रेने-
- 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 09499 रतलाम चित्तौड़गढ़ स्पेशल
- 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 09500 चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल
शॉर्ट टर्मिनेट-ऑर्जिनेट ट्रेने-
- 20 से 29 जुलाई, 2024 तक उज्जैन से चलने वाली 09331 उज्जैन चित्तौड़गढ़ स्पेशल रतलामस्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
- 20 से 29 जुलाई, 2024 तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्तौड़गढ़ उज्जैन स्पेशल रतलामस्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
- 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटहोगी तथा नीमच से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
- 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेटहोगी तथा रतलाम से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी।
- 26 से 28 जुलाई, 2024 तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटहोगी तथा नीमच से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
- 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेटहोगी तथा रतलाम से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी।