BIG NEWS : घपलों और बेइमानी करने से बनते हैं पैसे वाले, ईमानदारी से घर चल जाये वो ही बहुत, मामला नीमच मंडी में हो रहे झोल-झाल का, पढ़े वरिष्ठ पत्रकार वरुण खंडेलवाल की खबर
घपलों और बेइमानी करने से बनते हैं पैसे वाले
नीमच। कृषि उपज मण्डी में फिर एक और व्यक्ति घपला कर लोगों को चपत लगा गया। सुना है कि, यह तमाचा कोई डेढ़ से 2 करोड़ का है। कुछ माह पुर्व बारां-राजस्थान के व्यापारी को 50-60 लाख से निपटाने के बाद पिछ्ले महिने भी एक युगल जोड़ी 1 खोखा लेकर फरार होने की चर्चा अभी थमी ही नहीं थी कि, फिर ये झोल-झाल हो गया।
लगता है बेइमानी के किस्से अब मण्डी व्यापारियों को रास आने लगे हैं। कभी अनाज पर कलर चढ़ाने की बातें, कभी पानी मिलाने के किस्से और कभी भट्टी लगाने की चर्चा भी अब आश्चर्य पैदा नहीं करती। नीमच मण्डी अब व्यापार नहीं वरन व्यापारियों की वजह से सुर्खियों में रहने लगी है।
एक तरफ तो ऐसे ही कुछ व्यापारी हैं, जो आये दिन जमीन, कार के सौदें करते नज़र आ रहे हैं। अपनी अय्याशियों पर लाखों रुपया उड़ा रहे हैं और दुसरी और मेहनत और ईमानदारी को अपना धर्म समझने वाले सैकड़ों व्यापारी ऐसे भी हैं जो घर का खर्च भी बड़ी मुश्किल से उठा रहे हैं।