BIG NEWS: धू-धूकर जल उठी देश की सबसे आधुनिक और सुरक्षित ट्रेन, तीन दर्जन यात्रियों की ऐसे बचाई जान, हादसा देखने वालों के खड़े हो गए रौंगटे, वंदेभारत एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, पढ़े ये खबर

धू-धूकर जल उठी देश की सबसे आधुनिक और सुरक्षित ट्रेन

BIG NEWS: धू-धूकर जल उठी देश की सबसे आधुनिक और सुरक्षित ट्रेन, तीन दर्जन यात्रियों की ऐसे बचाई जान, हादसा देखने वालों के खड़े हो गए रौंगटे, वंदेभारत एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, पढ़े ये खबर

डेस्क। देश की सबसे आधुनिक और सुरक्षित ट्रेन बताई जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। रानी कमलापति से निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना बीना स्टेशन के पास हुई। यात्रियों के अनुसार बैटरी से भड़की लपटें कोच में आ पहुंची। जिससे एक कोच जल गया। हालांकि इसके सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस के C-14 कोच में आग लगी। लपटें देखते ही यात्री घबरा उठे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि, बैटरी से आग लगी और कोच में आ पहुंची। बीना के पास यह हादसा हुआ। इस कोच में 36 यात्री सवार थे। कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। यहां कई ग्रामीण भी आ गए और आग बुझाने में दमकल टीम की मदद की। फिर आग पर काबू पाया।