NEWS : रतनगढ़ की बेटी ने जब दिया ये संदेश, तो कलेक्टर ने भी की प्रशंसा, मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल, पढ़े खबर
रतनगढ़ की बेटी ने जब दिया ये संदेश, तो कलेक्टर ने भी की प्रशंसा,
रतनगढ़ - जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन द्वारा रतनगढ़ निवासी बिटिया सपना तावड द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 आने वाली 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यो का पता चला कलेक्टर ने बेटी सपना से मिलने की इच्छा व्यक्त की और जिला कलेक्टर कार्यालय में बुलवाकर सपना द्वारा बनाई गई चित्रकला को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। एवं बिटिया द्वारा चौपाल-चौपाल पर जाकर किये कार्यों का भूरी भूरी प्रशंसा कर बेटी सपना के सिर पर हाथ रखकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।
आने वाली 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए रतनगढ़ की तावड परिवार की बेटी सपना तावड पिता सुरेश चंद्र तावड ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से ड्राइंग सीट पर बनाई पेंटिंग के माध्यम से चौपाल चौपाल पर जाकर बड़े बुजुर्गों महिलाओं एवं आमजनों आदि को अपने हाथों से बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित कर अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अच्छे व्यक्ति का चयन कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है।
नन्ही सी बिटिया सपना इस कार्य के लिए विगत नगरीय निकाय चुनाव में भी इसी तरह से कार्य कर चुकी है। उस समय के तत्कालीन रिटर्निंग अधिकारी महोदया सुश्री प्रसस्ती सिंह जमरा द्वारा भी बच्ची द्वारा बनायी गई पेंटिंग की प्रसंशा की जा चुकी है। उक्त प्रेरणा बेटी को पिता सुरेश तावड व मित्रों बालकृष्ण सोलंकी, गोपाल छीपा,अमरसिंह मोरे,कारुलाल खराडी से मिलती है ।