BIG NEWS :महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि उत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा,बाबा के दर्शन के लिए अगर आप आरहे है उज्जैन तो रोड मेप जरूर देखे,

उज्जैन,महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि उत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा,

BIG NEWS :महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि उत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा,बाबा के दर्शन के लिए अगर आप आरहे है उज्जैन तो रोड  मेप जरूर देखे,

उज्जैन, उज्जैन में इन दिनों महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि पर्व का उल्लास छाया हुआ है. नौ दिन तक यहां महाकाल की शादी की रस्में निभायी जा रही हैं. बाबा के दरबार में 18 फरवरी,शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, इसके लिए मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने पूरे शहर में व्यापक व्यवस्था की है. पार्किंग के लिए शहर में कई जगह तय की गई हैं, प्रसाद वितरण के लिए कई काउंटर लगाए जा रहे हैं और 8 एएसपी, 25 डीएसपी, 45 टीआई सहित करीब 2000 पुलिस जवान इस दौरान तैनात रहेंगे,


12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर हजारों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, माना जाता है भगवान शिव स्वयंभू हैं और यहां विश्व का एकमात्र दक्षिण मुखी शिवलिंग है,माना जाता है कि यहां भगवान महाकाल की पूजा करने वालों की अकाल मृत्यु नहीं होती है,जिन्हें उज्जैन के राजा के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में कोई भी हिंदू त्यौहार सबसे पहले महाकाल के आंगन में मनाया जाता है उसके बाद त्यौहार की शुरुआत होती है और फिर पूरे भारत में त्यौहार मनाया जाता है.

9 दिन का पर्व बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो गई थी, 9 दिन तक भगवान महाकाल का विधि विधान के साथ पूजन अभिषेक किया जाता है, इसके बाद भगवान महाकाल का पूजन शुरू होता है और यह सिलसिला 9 दिन तक चलता रहता है, इसमें भगवान महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देते हैं, इस साल 18 फरवरी को शिवरात्रि मनाई जाएगी,


पूरा उज्जैन शिव की भक्ति में लीन नजर आता है,16 फरवरी से 19 फरवरी तक महाकाल मंदिर में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है,इसके लिए महाकाल मंदिर समिति ने भक्तों की सुरक्षा सहित दर्शन व्यवस्था के पूरे इंतजाम किये हैं,जो श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन महाकाल मंदिर आने वाले हैं, उनके लिए महाकाल मंदिर तक आने की पूरी योजना ये हैं,

                                                  
रोड मैप जारी.....     
देवास,इंदौर,बड़नगर आगर आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए उज्जैन शहर से दूर भक्तो के लिए 16 कार पार्किंग व सब स्टेशन बनाए है  इंदौर,देवास से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, साथ ही महाकाल मंदिर समिति ने 100 बसें भी लगाई हैं, यदि कोई भक्त बस से आना चाहता है तो वो महाकाल मंदिर तक निशुल्क सेवा का लाभ ले सकता है,

 इंदौर रोड मन्नत गार्डन, हरिफाटक ब्रिज के नीचे कार पार्किंग व्यवस्था की है, यहां पर भी श्रद्धालुओं अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं और पैदल चल कर  महाकाल मंदिर तक जा सकते हैं,
वाकणकर ब्रिज टर्निंग के पास कर्कराज पार्किंग यहां भी श्रद्धालु को अपनी कार पार्किंग में खड़ी करने के बाद लाइन में लगना होगा
 बड़नगर और नागदा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कार्तिक मेला ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
 कर्क राज के पहले महाकाल धाम के सामने कर्कराज के आगे कलौता समाज धर्मशाला वाली जगह शक्तिपीठ के पास
 महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पूरे मार्ग पर कारपेट बिछाए  हैं श्रद्धलुओं को पैदल चलने में कोई परेशानी नहीं होगी,
 मानसरोवर गेट से मंदिर में जैसे ही श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और महाकाल टनल से होते हुए 6 नंबर गेट से महाकाल में आएंगे, यहां से अलग-अलग कतार में कार्तिकेय मंडपम, और गणेश मंडपम से महाकाल के दर्शन कर पाएंगे
महाकाल दर्शन के लिए बेरिकेटिंग में खड़े श्रद्धालुओं के लिए शिव मय माहौल बनाने के लिए चार जगह मंडली शिव भजन की प्रस्तुति देगी,महाकाल मंदिर ने कलाकारों को आमंत्रित किया है,
 महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिकारी 24 घंटे सीसीटीवी से भीड़ और स्थिति पर नजर रखेंगे,
 महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की है,22 स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग टीम इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात रहेंगी, करीब 100 डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और अन्य पेरामैडिकल स्टाफ की डयूटी लगेगी,
लाडू लड्डू प्रसाद वितरण के लिए 10 काउंटर लगाए जाएंगे जिससे श्रद्धालुओं को एक साथ 10 जगह से लड्डू प्रसाद मिल सकें,
श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी, उन्हें बिसलरी की छोटी वाली बोतल दी जाएगी,
महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था। अलग-अलग मार्गों पर की गई है,8 एएसपी,
25 डीएसपी, 45 टीआई सहित करीब 2000 का पुलिस फोर्स इस दौरान तैनात रहेगा,