NEWS : जिला कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण, अलग-अलग समय पर पहुंचे इन क्षेत्रों में, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर
जिला कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण
नीमच। नीमच जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान संपन्न करने के लिए मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान दल मतदान केदो पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर नीमच दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने रविवार को नीमच शहर के बघाना, नीमच कैंट एवं नीमच सिटी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर मतदान दलों के सदस्यों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुचारू मतदान के लिए व्यवस्था मतदाताओं के लिए छाया कूलर टेंट व्हीलचेयर आदि के प्रबंध का मौके पर अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतदान दलों सुरक्षा जवानों के लिए पर्याप्त पेयजल कूलर चाय नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में कोई भी मतदाता या व्यक्ति मोबाइल के साथ प्रवेश ना कर पाए, उन्होंने गर्मी को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंध स्थानीय निकायों के अधिकारियों को दिए है।