राशिफल : मेष-सिंह का दिन शुभ, तुला-वृश्चिक करेंगे तरक्की, कुंभ को होगा आर्थिक लाभ, कन्या को मिलेगा किस्मत का साथ, जाने कैसा बीतेगा आपका दिन...!
जाने कैसा बीतेगा आपका दिन...!
मेष: बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. ननिहाल पक्ष से कुछ जुड़ाव महसूस करेंगे. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली होगी
वृषभ: विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. खासकर जो वाणिज्य, अर्थशास्त्र और कृषि विज्ञान की पढ़ाई करते हैं, उनके लिए अच्छा है. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम में भावनाओं पर काबू रखें
मिथुन: भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्छी होगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं. हरी वस्तु पास रखें
कर्क: उग्रता पर काबू रखें. ऊर्जा का संचार होगा. चीजों में सामंजस्य बनाकर चलें. प्रेम और व्यापार में अभी उलझिए मत. बजरंग बली की आराधना करें
सिंह: अभी जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सही चलता रहेगा. कोई समस्या की बात नहीं है. हरी वस्तु का दान करें
कन्या: सितारों की तरह चमकेंगे. जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम और व्यापार भी सही चल रहा है. लाल वस्तु का दान करें
तुला: मन परेशान रहेगा. अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है. मन परेशान रहेगा. व्यापार और प्रेम सही चलता रहेगा. हरी वस्तु पास रखें
वृश्चिक: आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम की स्थिति मध्यम है. हरी वस्तु का दान करें
धनु: शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. व्यापारिक लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति की स्थिति अच्छी होगी. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी होगी. काली वस्तु का दान करें
मकर: पूरे सप्ताह अच्छी स्थिति है. सारी स्थितियां ठीक हैं. प्रेम, स्वास्थ्य, व्यापार अच्छा है. भाग्य साथ देगा. धार्मिक बने रहेंगे. गणेश जी की आराधना करें
कुंभ: जोखिम भरा समय है. किसी तरह का रिस्क न लें. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार किसी चीज में रिस्क न लें. बस एक दिन जाने दीजिए. बाकी सब ठीक है. अभी कोई नई शुरुआत न करें
मीन: जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात रहेगी. रोजगार के नए अवसर आएंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, व्यापार बहुत बढि़या है. गणेश जी की आराधना करें