NEWS : नेवड़ के शासकीय स्कूल में मनाया उमंग दिवस, विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग, इन प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर, पढ़े खबर

नेवड़ के शासकीय स्कूल में मनाया उमंग दिवस

NEWS : नेवड़ के शासकीय स्कूल में मनाया उमंग दिवस, विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग, इन प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर, पढ़े खबर

नीमच। नेवड स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 सितंबर को उमंग दिवस का आयोजन किया गया। उमंग दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय में स्थापित उमंग कॉर्नर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्पेश बारिया (जिला मलेरिया अधिकारी नीमच) ने किया। 

किशोरावस्था के विद्यार्थियों के जीवन में उत्साह का संचार करने व नीरसता को भंग कर स्कूली शिक्षा को उल्लासमय बनाने के उद्देश्य से उमंग गतिविधियों  जैसे सिक्का फेंको, चित्रकला, कानाफूसी, तात्कालिक भाषण, प्रश्न-मंच, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य समता कीमती द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जया डेनियल ने किया तथा आभार उमंग प्रभारी शिक्षक मोनिका बालदी ने व्यक्त किया।