NEWS : वाटरशेड कार्यो को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जिला पंचायत सीईओ पहुंचे इन ग्राम पंचायतों में, निरीक्षण किया, और अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
वाटरशेड कार्यो को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर द्वारा शुक्रवार को वाटरशेड परियोजना के तहत करवाए गए कार्यो का निरीक्षण तथा नवीन संरचाओं के स्थल निरीक्षण कर कार्य की तकनीकि एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाए जाने के निर्देश दिए गए।
डमोर द्वारा वाटरशेड परियोजना फुलपुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुण्डालिया में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से चर्चा कर वाटरशेड परियोजना में हितग्राही मूलक कार्य करवाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया तथा वाटरशेड परियोजना में अधिक से अधिक खेत तालाब लेने हेतु वाटरशेड परियोजना के ब्लाक समन्वयक को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत कुण्डालिया में पाहाडी का स्थल निरीक्षण कर कंटूर टेंच का कार्य प्रारंभ करने, ग्राम पंचायत चिकली ब्लाक के ग्राम गुजरत में तालाब की साईड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश् दिए गए।
दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को भी जनपद पंचायत जावद में ग्राम पंचायत लुहारिया जाट, डोराई, गॉव पालछा, कस्मारिया में चेक डेम का स्थल निरीक्षण, गांव नयागांव बधावा में तालाब निर्माण का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गांव मुकेरा में जल चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान अंजली शर्मा, संजीव राठौर बीसी वाटरशेड, अशोक मालवीय, प्रशांत गुप्ता, अतीक खान, अनुपम असाटी, उपयंत्री वाटरशेड, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी बिनोद इक्का द्वारा दी गई।