BIG NEWS : घोड़ी दाना खेलते पकड़ाया मंदसौर के इस वार्ड का पार्षद शाहिद, तो फिर पार्टी ने भी लिया ये एक्शन, नीमच, जावद और रतनगढ़ के जुआरी भी चढ़े हत्थे, पढ़े राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्यवाही से जुड़ी खबर
घोड़ी दाना खेलते पकड़ाया मंदसौर के इस वार्ड पार्षद
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / राजेश प्रपन्न
नीमच। बीते दिनों राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में पकड़ाएं मंदसौर शहर के वार्ड क्रमांक- 15 के पार्षद शाहिद खां को भाजपा पार्टी से निष्काशित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार उक्त पार्षद को निष्काशित करने की पुष्टि स्वयं भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने की है। बताया जा रहा है कि, इसी शाहिद खां सहित पूरी गैंग पूर्व में नीमच पुलिस ने भी जुआ खेलते पकड़ा था। अब भीलवाड़ा पुलिस की इस कार्यवाही में मंदसौर के साथ नीमच जिले के रतनगढ़, जावद और नीमच शहर के भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
भीलवाड़ा पुलिस की कार्यवाही पर एक नजर-
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना प्रभारी फुलचन्द व कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई, और फिर टीम ने सुन्दरपुरा में मौजूद फार्म हाउस में दबिश देते हुए घोड़ी दाने पर दांव लगाकर जुआ खेलते राजस्थान और एमपी के कुल 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 87 हजार 50 रुपए नकद और जुआ सामग्री सहित मौके से 9 लग्जरी वाहन (जिनकी कीमत 01 करोड़ रुपए) भी जप्त किए थे। फिर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम 1949 एवं 112 (2), 297 (2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गिरफ्तारी में यह आरोपी मध्य प्रदेश के-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनमे सोनु चौहान (40), सिदीक खा (45) व शाहिद खा (46) निवासी थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसोर, मनोहर शर्मा (34), पंकज जैन (42) व कुलदीप शर्मा (33) निवासी जावद जिला नीमच, शाहरूख (32) निवासी थाना रतनगढ जिला नीमच, गिरिश जैन (43) निवासी थाना बडोद जिला आगर, योगेश सेन (40) निवासी कनावटी थाना नीमच, चाहत जैन (47) निवासी थाना नीमच छावनी को गिरफ्तार किया था।
राजस्थान के यह 19 जुआरी गिरफ्तार-
कार्यवाही में पुलिस ने राजस्थान के अनिल पटवा (33) निवासी थाना भदेसर, मोहम्मद यामिन (62), शारिक (26) व तबरेज अहमद (44) निवासी थाना निम्बाहेडा, समीर (26) निवासी थाना सदर निम्बाहेडा, हीरा लाल सिंधी (48) निवासी थाना प्रताप नगर, राजेश कुमार खटीक (50), रफीक मोहम्मद (69) व बंसती लाल सोनी (30) निवासी थाना भीमगंज, मुज्जफर शेख (42) निवासी थाना कोतवाली, मदनसिह चौहान (43) व इकबाल मोहम्मद (32) निवासी थाना सुभाषनगर, महबुब अली (53) निवासी थाना गंज, मुकेश जाट (37) थाना सिविल लाईन अजमेर, मुकेश खटीक (35) निवासी थाना शाहपुरा, राजेन्द्र माली (49) थाना ब्यावर शहर, मुकेश लौहार (27) निवासी थाना जवाजा, वकार खान (30) निवासी थाना गुमानपुरा और सुरेश बंजारा (42) निवासी थाना महावीर नगर कोटा को गिरफ्तार किया था।