NEWS : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक संपन्न, CEO ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, इन पर कार्यवाही की कहीं बात, पढ़े खबर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक संपन्न

NEWS : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक संपन्न, CEO ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, इन पर कार्यवाही की कहीं बात, पढ़े खबर

नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सीईओ द्वारा शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा, 15 वां वित्‍त आयोग, सीएम हेल्‍प लाईन आदि योजनाओं की समीक्षा के दौरान योजनाओं में प्रगति लाने हेतु अधिकारियेां को निर्देशित किया। 

श्री गुरु प्रसाद द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा के तहत लेबर नियोजन में सक्रिय श्रमिक के विरुद्व लेबर नियोजन की प्रगति बहुत कम होने पर नारजी जाहिर करते हुए सख्‍त निर्देश दिए गए कि, लेबर नियोजन पर उपयंत्री अपने क्षेत्र कि पंचायतों में प्रतिदिवस मॉनटरिंग करे, मनरेगा के तहत अमृत सरोवर, परकोलेंशन टेंक, चारागह विकास, कपिलधारा कूप, निर्मरनीर, नंदन फलोउघान, खेत तालाब, शान्तिधाम, खेल मैदान, पुष्‍कर धरोहर, व़क्षारोपण आदि कार्यो की समीक्षा कर निर्देश दिए गए कि विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण्‍ करवाए जाकर इसकी समय-सीमा में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करवाए तथा नवीन कार्यो की तकनीकि एवं प्रशासकीय स्‍वीक़ति जारी की जाए, मनरेगा के तहत एनआरएम रेश्‍यो को मेटन किया जाए। 

जिन ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है। ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्व कार्यवाही किए जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए, 15 वॉ वित्‍त के तहत नियमानुसार कार्यो को स्‍वीक़त कर कार्य प्रारंभ करवाए जाने के निर्देश जनपद सीईओ एवं सहायक यंत्री को दिए गए, बैठक में अरविंद डामोर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जि.प., सीईओ जनपद पंचायत पालनपुरे, धुर्वे, परियोजना अधिकारी जि.पं. सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अन्‍य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।