NEWS: कायाकल्प अभियान, जीरन नगर को मिली 12 सड़कों की सौगात, लाखों की लागत से होगा निर्माण, विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

कायाकल्प अभियान

NEWS: कायाकल्प अभियान, जीरन नगर को मिली 12 सड़कों की सौगात, लाखों की लागत से होगा निर्माण, विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

जीरन। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नीमच विधानसभा क्षेत्र की जीरन नगर पंचायत में 58.21 लाख की लागत से निर्माण होने वाली 12 सड़कों का भूमि पूजन क्षेत्रीय क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में जीरन स्थित बस स्टैंड पर आयोजित वृहद कार्यक्रम में संपन्न हुआ। आरंभ में विधिवत पूजन अर्चन के साथ सीसी रोड़ निर्माण का पूजन किया गया। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिला पट्टिका का अनावरण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण गवारिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर विधायक परिहार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जीरन बढ़ता हुआ नगर है, इसका विकास सामूहिक प्रयास से विकास हुआ है। हमने जो वादे किए सभी पूरे किए, मुख्यमंत्री ने नीमच दौरे पर जो वादे किए सभी पूरे किए, सड़क, तालाब सोन्द्रीकरण, अस्पताल, कालेज बनाये। जीरन के वार्ड वार्ड में पानी पहुचाने का कार्य किया, जीरन को तहसील बनाने का वादा हमने पूरा किया। महामाया भादवामाता का कॉरिडोर निर्माण कार्य चल रहा है, मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की राशि भेजी है। जिससे यहा निर्माण कार्य होगा। राम मंदिर बनाने का वादा 5 अगस्त को प्रधानमंत्री ने पूरा किया। हमने किसी के साथ भेदभाव नही किया। हर सुविधा का लाभ समान रूप से दिया। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मधु राजोरा, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरें, हेमंत हरित, राकेश भारद्वाज, शुभम शर्मा, किशन अहिरवार, सत्यनारायण गोयल, विकास सुथार, किशोर दास बैरागी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, राजेश लक्षकार, विनोद दक, एसडीएम ममता खेड़े, राजू मुकाती, दिलीप सुतार, जितेंद्र अहीर सहित नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा एवं आभार अन्नू सोलंकी ने माना।