OMG ! क्या हो रहा नीमच में, चुनाव में नोट बांटने का एक और मामला, इस गांव से हारे प्रत्याशी को लोगों ने घेरा...! जमकर सुनाई खरी-खोटी, फिर राकेश ने मांगी माफी, वीडियों वायरल, पढ़े खबर और देखें वायरल सच

क्या हो रहा नीमच में, चुनाव में नोट बांटने का एक और मामला, इस गांव से हारे प्रत्याशी को लोगों ने घेरा...! जमकर सुनाई खरी-खोटी, फिर राकेश ने मांगी माफी, वीडियों वायरल, पढ़े खबर और देखें वायरल सच

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद नोट के जरिये वोट हासिल करने जैसा दूसरा मामला उजागर हुआ है। बीते दिनों ग्राम पंचायत देवरान का एक विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे हारा हुआ प्रत्याशी ग्रामीणों से रुपयों की वसूली करता नजर आया। वहीँ अब इसी तरह का एक और मामला जिले की सांडिया ग्राम पंचायत से भी सामने आया। जिससे जुड़ा एक विडियों भी वायरल हो रहा है। 

दरअसल, नीमच जिले की ग्राम पंचायत सांडिया से सरपंच पद की दौड़ में दो प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमे एक नाम श्रीमती दिनेश पुरोहित, तो दूसरा नाम कांता राकेश शर्मा का शामिल था। फिर ग्रामीणों ने गांव की सरकार को अपने अमूल्य वोटों के माध्यम से चुना। इस दौरान श्रीमती दिनेश पुरोहित भारी मतों से विजयी हुए, तो वहीं कांता राकेश शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। इसी के बाद ऐसा मामला उजागर हुआ। जिसके ग्रामीणों के साथ सभी को चौंका दिया। 

जी हां, ग्राम सांडिया में चुनावी दंगल खत्म होने के बाद अलग-अलग विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमे से एक विडियों में ग्रामीण सांडिया गांव के नव निर्वाचित श्रीमती सरपंच दिनेश पुरोहित की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरा विडियों में हारी हुई महिला प्रत्याशी कांता के पति राकेश शर्मा से जुड़ा है। 

बताया जा रहा है कि, मतदान के पहले वोट हासिल करने के लिए महिला प्रत्याशी कांता के पति राकेश शर्मा ने ग्रामीणों को रूपये दिए, लेकिन जब वह चुनाव हार गए, तो उन्हीं रूपयों की फिर से वसूली करने राकेश निकल पड़ा। इसी दौरान उसे ग्रामीणों ने घेर लिया, और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिससे वह घबरा गया, और फिर राकेश का एक विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमे वह माफी मांगता नजर आ रहा है। जानकारो की माने तो राकेश शर्मा की इस हरकत पर झूमाझटकी तक की नौबत मौके पर होने की जानकारी मिली। हालांकि इसका कोई वीडियों सामने नहीं आया है। विडियों में राकेश शर्मा साफतौर पर यह बोलते दिख रहे है कि, मुझसे पूर्व सरपंच बाबू के घर वालों ने कोई पैसे नहीं लिए। 

आपकों बता दें कि, राकेश शर्मा एक रिटायर्ड फौजी है। अपनी नौकरी के दौरान वह देश के कई इलाकों में तैनात रहें, और लंबे समय तक भारतमाता की सेवा की। इसके बावजूद भी ग्राम सेवा का दांवा करने वाले रिटायर्ड फौजी ने ग्रामीणों को रूपयों का लालच दिया। फिर रूपये बांटे, और अब फिर से वसूली की बात सामने आई। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नही करते है,पर ये सांडिया पंचायत से जुड़ा ही बताया जा रहा है,