ELECTION NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, मनासा, कुकड़ेश्वर और रामपुरा में मतदान की प्रक्रिया, प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड पर, तीनों क्षेत्रों में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
नगरीय निकाय चुनाव, मनासा, कुकड़ेश्वर और रामपुरा में मतदान की प्रक्रिया, प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड पर, तीनों क्षेत्रों में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दूसरा चरण है। यहां से कुल 56 प्रत्याशी मैदान में है, और चुनावी दंगल में अपना दम-खम दिखा रहे है। क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई, और दोपहर करीब 2 बजे तक मनासा में 57 प्रतिशत, कुकड़ेश्वर में 30 प्रतिशत और रामपुरा में 59 प्रतिशत मतदान हुआ।
मनासा, रामपुरा और कुकड़ेश्वर नगर परिषदों के सभी 45 वार्डो में दावेदारी के लिए कुल 149 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं वार्ड की सरकार चुनने वाले मतदाताओं की संख्या की अगर बात की जाए, तो तीनों स्थानों को मिलाकर कुल 41 हजार 352 मतदाता यहां मौजूद है। वार्ड की सरकार चुनने के लिए मतदाता केंद्र पर लगातार पहुंच रहें है। देखने में आया कि, कुछ वार्डो में समय के बाद, तो कुछ वार्डो में समय के साथ ही मतदान करने पहुंचे। वहीं मतों की गणना आगामी 20 जुलाई को होगी, जिसके बाद ही नतीजे सामने आएंगे।
एक नजर यहां भी-
आपकों बता दें कि मनासा नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है, और यहां 19 हजार 360 वोटर्स है। कुकड़ेश्वर नगर परिषद में भी कुल 15 वार्ड है, और सभी वार्डो को मिलाकर यहां से कुल 46 उम्मीदवार मैदान है। वहीं कुल 8 हजार 799 वोटर्स यहां है। अब रामपुरा नगर परिषद की बात की जाए, तो यहां कुल 15 वार्डो से 51 उम्मीदवार मैदान में है। साथ ही यहां 13 हजार 193 वोटर्स की संख्या है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर-
मनासा, कुकड़ेश्वर और रामपुरा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट मोड पर है। एसडीओपी यशस्वी शिन्दे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि, सबडिवीजन के तीनों थाना क्षेत्र मनासा, कुकड़ेश्वर और रामपुरा में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया चल रही है। तीनों ही जगहों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है। पुलिस की क्यूआरटी, एसएसटी, एफएसटी और वार्ड के लिए विशेष टीमे, आबकारी की टीमे और सभी थाना प्रभारी मय बल तैनात है। यहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है।