BIG NEWS : अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 का विरोध, एडवोकेट अपने कार्य से विरत, न्यायालय परिसर में सन्नाटा, नीमच जिला अभिभाषक संघ ने की नारेबाजी, और सौंपा ज्ञापन, भारत सरकार से की बड़ी मांग, पढ़े खबर

अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 का विरोध

BIG NEWS : अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 का विरोध, एडवोकेट अपने कार्य से विरत, न्यायालय परिसर में सन्नाटा, नीमच जिला अभिभाषक संघ ने की नारेबाजी, और सौंपा ज्ञापन, भारत सरकार से की बड़ी मांग, पढ़े खबर

नीमच। अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 में प्रस्तावित बदलाव से अधिवक्ताओं के हितों पर विपरीत प्रभाव और कुठाराघात होने के संबंध में नीमच जिला न्यायालय में जिला अभिभाषक संघ नीमच के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को न्यायालय के बाहर उक्त विधेयक के विरोध में ज्ञापन सौंपा। 

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में निवेदन करते हुए बताया कि, वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन नियम 1961 के प्रावधानों को बदलाव कर अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 जारी किया गया है, जिसमें अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 में अधिवक्ताओं को बड़ी कठिनाईयों की प्रबल संभावना है, तथा अधिवक्ताओं के हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। अभिभाषक वर्ग न्यायपालिका का महत्वपूर्ण अंग होकर अनिभाषक वर्ग की अनुपस्थिति में न्यायीक कार्य पूर्ण नहीं हो सकता तथा यहां तक कहा जाता है कि, बार और बैच न्यायपालिका रूपी गाड़ी के दो पहिये है। जिनके बगैर न्याय होना किसी भी रूप में सम्भव नहीं है।

अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि, अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 जारी किया गया है, जो कि अधिवक्ता के हितों के खिलाफ है, अधिवक्ता संघ न्यायालय एवं भारत सरकार का समर्थन करता आया है, किन्तु प्रस्तावित संसोधन से अधिवक्ताओं के हितों के विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना है। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 जारी किया गया है, जिसके कारण पक्षकार की गलती के लिए अधिवक्ता को दण्डित किया जायेगा, अधिवक्ता संघों का सरकार का नियंत्रण बढ़ जायेगा, जिससे की अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता व अधिकारों का हनन होगा।

अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 का अभिभाषक संघ नीमच विरोध करता है, तथा भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि यह प्रस्तावित विधेयक वापस लिया जायें। तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेकशन एक्ट लागु किया जाकर एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जाये। उपरोक्त प्रस्तावित संशोधन के विरोध में जिला अभिभाषक सघ नीमच एक दिवसीय दिनांक- 20 फरवरी गुरुवार को अपने न्यायालीय कार्य से विरत रहकर अपना अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगा। आपसे सहयोग कि अपेक्षा है।