BIG BREAKING : स्कूल का विवाद पहुंचा सड़क पर, घायल छात्र के परिजनों ने किया चक्काजाम, नीमच-मनासा रोड़ पर वाहनों की लंबी कतार, यहां भारी पुलिस बल तैनात, घटना ग्राम रेवली-देवली की, पढ़े खबर
स्कूल का विवाद पहुंचा सड़क पर

नीमच। स्कूल में हुए विवाद के बाद घायल छात्र के परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है, और इनके द्वारा नीमच-मनासा रोड़ पर ग्राम रेवली-देवली में चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों लोग यहां एकत्रित हो गए, सड़क पर परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते करीब एक किलोमीटर लंबा जाम और वाहनों की कतार लगी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सहित पुलिस का भारी बल मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम रेवली-देवली के छात्रों के बीच आपस में जमकर विवाद खड़ा हो गया था। यहां कहांसुनी के बाद हाथापाई और मारपीट जैसी नौबत आ गई, और इसी में एक छात्र के सिर में चोट आई, परिजनों का आरोप है कि, बालक के उपचार के बाद जब सिटी थाने रिपोर्ट करने पहुंचे, तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने इनकार कर दिया। जिसके बाद ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।