ELECTION NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज पहला चरण,मतदाताओं में खासा उत्साह,अब तक वोटिंग इतनी,अधिकारी कर्मचारी मैदान में,संवेदनशील केन्द्रो पर नजर,पढ़े ये खास खबर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज पहला चरण,मतदाताओं में खासा उत्साह,तो अधिकारी कर्मचारी हाई अलर्ट पर,संवेदनशील केन्द्रो पर नजर,
नीमच / जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में नीमच विकासखंड के सभी 263 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से ही प्रारंभ हो चुका है स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान जारी रखने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है अधिकारी सहित कर्मचारी भी तैनात होकर शांतिपूर्ण मतदान हो इसे सुनिश्चित करने में लगे है,
आज प्रथम चरण में प्रातः 9:00 बजे तक18.97% मतदान की सूचना प्राप्त हुई है,वही मतदाताओं में भी चुनावो को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है,वही जिले के बड़े अधिकारी भी अलग अलग केन्द्रो पर भ्रमण करते हुए चुनावी प्रक्रियाओं पर बारीकी से नजर बनाये हुए है,
एडीएम नेहा मीणा के साथ एएसपी एसएस कनेश सुबह से ही नीमच उपखण्ड के ऐसे मतदान केंद्र जो की क्रिटीकल है वहा भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ ही निष्पक्ष मतदान हो ये सुनिश्चित किया,वही जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने भी आज प्रथम चरण के मतदान के दिन विकासखंड के ग्राम कुचडोद मैं विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान में स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान की व्यवस्था का जायजा लिया।